Home उत्तराखंड जिले में 11 सड़कें बन्द एसडीआरएफ ओर एनडीआरफ की टीमें भी तैनात

जिले में 11 सड़कें बन्द एसडीआरएफ ओर एनडीआरफ की टीमें भी तैनात

19
0

मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार चमोली जिले में भी रुक रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है जिले में लगभग 11 सड़कें बंद हैं आपदा से निपटने के लिए और संपर्क मार्गों को खोले जाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से जिले में 131 जेसीबी मशीन है अलग-अलग जगहों पर तैनात की गई है और वही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी जगह-जगह पर अलर्ट मोड में रखी गई हैं
जिले मे 11 लिंक मार्ग भी अभी बंद है सभी को खोलने के प्रयास किए जा रहे है । देर रात से हो रही लगातार बारिश के चलते जगह जगह सड़के बन्द हो गई है। मंगलवार रात से लगातार हो रही बारिश बुधवार को भी रही जारी। बारिश के चलते ऋषिकेश- बद्रीनाथ नेशनल हाईवे कर्णप्रयाग और गौचर के बीच गलनाउ में दो जगहों में पहाड़ी से मलबा आने से बन्द है। एन एच की दो मशीनो द्वारा मलबे को साफ किया जा रहा है। हाईवे के बंद होने से दोनों ओर लग गया है लंबा जाम। वही कर्णप्रयाग- नैनिताल नेशनल मार्ग कर्णप्रयाग के सुभाष नगर के नजदीक पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से बन्द हो गया है। आदिबद्री से आगे भी नेशलन हाईवे अभी बन्द है गौचर- सिदोली मोटर मार्ग में भी सिन्दरवानी गदेरे बढ़ने पर बुजुर्गों को कंधे में ले जाकर सड़क पार करानी पड़ी। वही लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। 10 बजे करीब गलनाउ के पास मलबे को साफ कर वाहनों की आवाजाही के लिए हाईवे खोल दिया गया। जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि पूरी सभी तहसीलों को और थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है वही सभी विभागीय अधिकारियों को भी हर तरह की चुनौतियों से पार पाने के लिए तैयार रहने के लिए निर्देशित किया गया है पेयजल और सड़क व्यवस्थाएं सुचारू करने के लिए सभी जगह पर मशीनें भी तैनात की गई हैं