Home उत्तराखंड भारत की ’’आजादी का अमृत महोत्सव ’’ के सुअवसर इंडिया फ्रीडम रन...

भारत की ’’आजादी का अमृत महोत्सव ’’ के सुअवसर इंडिया फ्रीडम रन हुई सम्पन्न

49
0

भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के सुअवसर पर ’’आजादी का अमृत महोत्सव ’’ के अन्तर्गत इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर में किया गया।
जिसका शुभारम्भ उत्तराखण्ड वालीबाल संघ के महासचिव हेम पुजारी व एनआईएस एथलेटिक्स प्रशिक्षक संदीप नेगी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

शुक्रवार को इंडिया फ्रीडम रन में छात्र/छात्राओं/अध्यापक/अध्यापिकाओं, खिलाड़ियों, खेल संघ के पदाधिकारियों, खेल प्रेमियों तथा सामाजिक कार्य-कर्ताओं को पैदल चाल से पूर्व पंजीकरण कर कूपन आंबटित किये गये। जिसमे बालिका/महिला वर्ग में 43 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें लाॅटरी के माध्यम से प्रथम पुरस्कार एसजीआरआर गोपेश्वर की दीक्षा विष्ट, द्वितीय पुरस्कार पीजी कालेज गोपेश्वर की शालिनी चैधरी, तृतीय पुरस्कार एसजीआर आर गोपेश्वर की सानिया तथा चतुर्थ पुरस्कार सिरौली मण्डल की रश्मि विष्ट को दिया गया।


जबकि बालक/पुरूष वर्ग में 55 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें लाॅटरी के माध्यम से एसजीआरआर गोेपेश्वर के शारीरिक शिक्षक विजय प्रकाश सेमवाल, द्वितीय पुरस्कार पीजीकालेज गोपेश्वर के प्रेम सिंह, तृतीय पुरस्कार पीजीकालेज गोपेश्वर के प्रियांशु सिंह तथा चतुर्थ पुरस्कार मंदिर मार्ग गोपेश्वर के अजीत सिंह को प्रदान किया गया।
गिरीश कुमार प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी गोपेश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का समापन एवं लाॅटरी के माध्यम से पुरस्कार वितरण वरूण चैधरी (आई0ए0एस0) मुख्य विकास अधिकारी, चमोली द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता को आयोजित कराने मंे खेल विभाग चमोली के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी वी0एस0 चैधरी, खेल प्रशिक्षक जयवीर सिंह रावत, रश्मि विष्ट, कान्टेªक्ट प्रशिक्षक रमेश पंखोली, विकेन्द्र चैहान, जगदीश रावत, अजीत सिंह, संतोषी नेगी, एन0एस0 नेगी, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी आनन्द सिंह नयाल, वरिष्ठ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भण्डारी, जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष अशोक रावत, पीईटी विजय प्रकाश सेमवाल, पीस पब्लिक स्कूल के पीटीए उपाध्यक्ष हेम दरमोडा, जयदीप राणा, मनीष झिक्ंवाण, विक्रम सिंह, बालक एवं बालिकाएं व खेल प्रेमी मौजूद रहे। इस समारोह का संचालन के0सी0 पंत द्वारा किया गया।

(