Home उत्तराखंड नन्दप्रयाग घाट आंदोलनकारी 55वें दिन भी डटे रहे आंदोलन में

नन्दप्रयाग घाट आंदोलनकारी 55वें दिन भी डटे रहे आंदोलन में

28
0

घाटः नन्दप्रयाग घाट सडक डेढ लाइन चैडीकरण की मांग को लेकर आंदोलनकारियों को 55 दिन पूरे हो गये हैं, आंदोलनकारी लगातार धरना प्रदर्शन और भूख हडताल पर बैठे हुए हैं, स्थानीय विधायक मुन्नी देवी शाह और ओदालन कारियों की मुख्यमंत्री से भी वार्ता हुई थी यह वार्ता विफल रही हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा लोक निर्माण सचिव को सडक की जांच करने की बात कही थी लेकिन आंदोलन कारियों का आंदोलन लगतार जारी है आंदेालन कारियों नन्दप्रयाग सडक डेढ लाइन की मांग को लेकर डटे हुए हैं, व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह का कहना है कि विकास खण्ड घाट के लिए डेए लाइन सडक स्वीकृत की जाय जब तक सडक को डेढ लाइन की मांग पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं जिला ंपचायत सदस्य मनोज कठैत का कहना है कि गैरसेंण में प्रस्तावित विधानसभा सत्र के दौरान भी आंदोलनकारी धरना प्रदर्शनऔर घेराव करेंगे।