Home उत्तराखंड किसानों की लड़ाई के लिये सड़क पर उतरे वाम दलों के किसान...

किसानों की लड़ाई के लिये सड़क पर उतरे वाम दलों के किसान संगठन

24
0

गोपेश्वर :किसानों से सम्बंधित नये कानूनों को किसान विरोधी करार देते हुये अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में विभिन्न जनवादी संगठनों ने गोपेश्वर के शहर में प्रदर्शन का आयोजन किया । मुख्य डाकघर से शुरू हुये प्रदर्शन के बाद बस स्टैंड पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा मोदी सरकार ने सभी लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर कृषि क्षेत्र से जुड़े किसान विरोधी जन विरोधी 3 कानूनों पारित किये ।

 

प्रदर्शन में आये वामदलों के किसान संगठनों ने पारित किसान कानूनों की प्रतियों का दहन किया। इस अवसर पर किसान सभा के जिला सचिव ज्ञानेंद्र खंतवाल ए पुरुषोत्तम सती ए बस्ती लालए कुंवर रामए कमलेश गौड़ए ज्योति बिष्ट एगीता बिष्टए किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष भोपाल सिंह रावतए सीटू जिला अध्यक्ष मदन मिश्रा एमीनाए उषाए सीमा एगजेंद्र एदेवेंद्रए खेनेड़ाए भगत सिंह एविजय लाल एदेवेंद्र लालए जयंती मटियाए मोहन सिंह रावत महेन्द्र मलेथाए रीनाए धीरज एअमन कोहली आदि ने अपने विचार रखे