Home उत्तराखंड रेलपरियोजना में कार्य कर रहे मजदूर क्यो हुए नाराज

रेलपरियोजना में कार्य कर रहे मजदूर क्यो हुए नाराज

28
0

कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का कार्य गौचर और सिवई में बीते कई दिनों से ठप पड़ा हुआ है । इसके पीछे की वजह यह है कि कम्पनी के नियमो का पालन न करने पर कार्यदायी एजेंसी डीबीएल द्वारा यहां काम करने वाले 18 लोगो का अनुशासन हीनता के चलते निष्कासन कर दिया गया है । जिस वजह से सभी श्रमिको ने कम्पनी के खिलाप धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है । कम्पनी के खिलाप धरना प्रदर्शन करने वाले लोगो का कहना है कि कम्पनी द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है । उन्हें वेवजह किसी नोटिश के नोकरी से निकाल दिया गया है । वही कम्पनी के अधिकारियों का कहना है कि रेल प्रभावितों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया गया है लेकिन ये लोग कम्पनी के नियमो के तहत कार्य नही करते है लिहाजा अनुशासन हीनता में 18 लोगो का निष्कासन किया गया है । इनकी जगह पर नए लोगो को रोजगार दिया जाएगा ।
मिलन भण्डारी अध्यक्ष* संतोष कुमार पीड़ित कर्मचारी*