Home उत्तराखंड नाराज ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक को दो घंटे रोककर जिम्मेदार अधिकारियों पर...

नाराज ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक को दो घंटे रोककर जिम्मेदार अधिकारियों पर की कार्यवाही की मांग

2
0

Guardian: विकासखंड गैरसैंण के अंतर्गत माईथान क्षेत्र की टेटुड़ा-नैणी सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के बाद दयनीय दशा को लेकर ग्रामीणों ने क्षेत्र भ्रमण पर आए क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल से सड़क सुधारीकरण की मांग करते दो घंटे तक सड़क पर रोके रखा।माईथान क्षेत्र में भ्रमण के दौरान विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल से मुलाकात करने वाले ग्रामीणों ने विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ जबर्दस्त नाराजगी दिखाते हुए विधायक को सड़क पर ही रोककर विभाग के लापरवाह अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की पर अडे रहे।

⤵️विधायक अनिल नौटियाल ने ब्रिडकुल अधिकारियों को दिए निर्देश सप्ताहभर में समस्या का करें समाधान

ग्रामीणों की नाराजगी देखते हुए विधायक ने मौके से ही कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई एवं ब्रिडकुल के चीफ से बात कर समस्या के त्वरित समाधान को लेकर दो टूक कहा की सक्षम अधिकारी सप्ताहभर में स्वंय गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या का समाधान करेंगे।

⤵️ग्रामीणों की मांग मुआवजा समेत गलत सडक निर्माण करने वाले अधिकारियों के निर्णय पर जांच की मांग

ग्रामीणों की मांग के अनुसार पिछले बरसात में साढे तीन किलोमीटर की नवनिर्मित सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी।जिसके लिए आपदा मद में धनराशि स्वीकृत करवाने,सड़क निर्माण के दौरान उपयोग की गयी ग्रामीणों की नाप भूमि का मुआवजा दिए जाने,पूर्व में स्वीकृत सड़क के खराब समरेखण को सुधारे जाने के साथ ही गलत संरेखण को स्वीकृत करने ओर उस पर निर्माण कार्य शुरू करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही एवं सड़क निर्माण की जांच किए जाने की मांगे प्रमुख रूप से शामिल हैं।

⤵️जानलेवा सड़क पर लगाया “मौत की सड़क” का बोर्ड

उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व नैणी गांव की साढे तीन किलोमीटर की सडक गलत समरेखण के चलते पिछली बरसात में पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी थी।गलत समरेखण के चलते सड़क एकदम खडी चढाई पर काटी गयी थी।जिससे सड़क वाहन चालकों के लिए जानलेवा बनी हुई है,ग्रामीणों ने मौके पर “मौत की सड़क”लिखा बोर्ड भी लगवाया है।घटिया गुणवत्ता निर्माण के कारण सड़क पहली बरसात भी नहीं झेल पायी ओर लगभग दो करोड से बनी सड़क ग्रामीणों को सालभर भी आवागमन का लाभ नहीं दे पायी।वर्तमान में ग्रामीण क्षतिग्रस्त सड़क पर जान जोखिम में डालकर आवागमन को मजबूर हैं।

⤵️महिलाओं समेत ये ग्रामीण रहे उपस्थित

इस मौके पर पूर्व प्रधान गजेंद्र रावत,यशवंत रावत,उदय सिंह बिष्ट,रामकृष्ण कंडारी,गंगा सिंह बिष्ट,इन्दर सिंह कंडारी,खीम सिंह बिष्ट, अमर सिंह बिष्ट,देवेन्द्र कुंवर,गब्बर रावत सहज बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।