Home राजनीति भाजपा की 6 सदस्यीय कमेटी पहुंची हाट गांव, विधायक ने न्याय दिलाने...

भाजपा की 6 सदस्यीय कमेटी पहुंची हाट गांव, विधायक ने न्याय दिलाने का दिया आश्वासन

24
0

चमोलीः हाट गांव में प्रशासन ओर टीएचडीसी कंपनी द्वारा परियोजना प्रभावितों के भवनों के ध्वस्तीकरण मामले में विधायक के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की 6 सदस्यीय कमेटी प्रभावित गांव हाट पहुंचे और परियोजना प्रभावितों से मुलाकात की।

22सितम्बर को को ग्राम सभा हाट मे हुई ध्वस्तीकरण कार्यवाही से ग्रामीण काफी नाराज थे, ग्रामीण लगातार न्याय की गुहार लगाते हुए आंदोलनरत थे, नाराज ग्रामीणों से मुलाकात के लिए एक सप्ताह बाद बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट 6 सदस्यीय टीम के साथ ग्राम सभा हाट मे स्थलीय जानकारी लेने पहुंचे। ..भारतीय जनता पार्टी द्वारा 6 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई जिसमे सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत,बद्रीनाथ विधानसभा प्रभारी रमेश मैखुरी,नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल,जिला मीडिया प्रभारी महावीर रावत,संजय कुमेडी ग्राम सभा हाट घटना स्थल पर पहुंचे..ग्रामीणों ने कमेटी के सामने आपने साथ हुई आप बीती सुनाई..ग्रामीणों ने विधायक से दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की..माननीय विधायक ने कहा कि हर ग्रामीण को न्याय मिलेगा..बहुत जल्दी मुख्यमंत्री जी से ग्राम सभा हाट के एक शिष्टमंडल की बैठक होगी..जिसमे सारी बातें रखी जाएगी..