Home उत्तराखंड राजकीय नर्सिंग कॉलेज चमोली की छात्राऐं रही अब्बल, सर्वाधिक अंक प्राप्त कर...

राजकीय नर्सिंग कॉलेज चमोली की छात्राऐं रही अब्बल, सर्वाधिक अंक प्राप्त कर अंजलीं बर्तवाल ने गोल्ड ओर रोजी कंडवाल ने सिल्वर मेडल किया आने नाम

621
0

चमोली: राजकीय नर्सिंग कॉलेज पठियालधार गोपेश्वर की छात्रोंओ ने प्रदेश के 41 महाविद्यालयों में आयोजित बीएससी नर्सिंग परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड ओर सिल्वर मेडल अपने नाम किया , लगातार दूसरी बार नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर की छात्राओ ने अपने नाम किया गोल्ड मेडल।

बताते चले कि 2022 बीएससी नर्सिंग फाइनल की परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर के 41 महाविद्यालयों में लगभग 500 छात्र छात्रएं परीक्षा में शामिल हुए। नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर की छात्रा अंजली बर्तवाल ने परीक्षा 83.7 % अंक हासिल कर प्रदेश भर में सरवोच्च स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया, वही कॉलेज की छात्रा रोजी कंडवाल ने 82.3% अंक प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

इससे पूर्व भी नर्सिंग कॉलेज की छात्रा कविता ने प्रदेश भर में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल करते हुए जनपद चमोली का नाम रोशन किया।

प्राचार्य डॉ ममता ने बताया कि कॉलेज में शिक्षकों की कमी बनी हुई है वर्तमान समय मे 174 छात्रा छात्राएं बीएससी नर्सिंग में अध्ययनरत है और शिक्षकों की कमी के बावजूद भी बच्चो की मेहनत का नतीजा है कि आज प्रदेश भर में गोपेश्वर कॉलेज के छात्र छात्राएं सरवोच्च स्थान प्राप्तकर कॉलेज के साथ जनपद का नाम रोशन कर रहे है यह पल पूरे कॉलेज प्रबंधन के लिए गौरवांवित करने वाला क्षण है।

डॉ ममता ने बताती हैं कि राजकीय नर्सिंग कॉलेज पटियालधार से में पास आउट बच्चो में से 16 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षा NORSET में सफलता हासिल की है। देश भर से लाखों नर्सेज NORSET परीक्षा में शामिल होते है।