Home उत्तराखंड भारत की आजादी का अमृत महोत्सव

भारत की आजादी का अमृत महोत्सव

31
0

आज भारत की आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत देश पर अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले वीरता पुरस्कार विजेताओं का अभिनन्दन बी0आर0ओ0 शिवालिक प्रोजेक्ट के तत्वावधान में नवोदय विद्यालय पीपलकोटी के सभागार में आयोजित किया गया।ईस कार्यक्रम के तहत तीन सैनिकों को सम्मानित किया गया।सर्व प्रथम लांसनायक रघुबीर सिंह –परमं वीर चक्र-मरणोप्रांत, की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा देवी,वह 2-मेजर प्रीतम सिंह कुंवर-कीर्तिचक्र के पिता श्री नरेन्द्र सिंह कुंवर,3-नायब सुवेदार सुरेन्द्र सिंह -शौर्यचक्र मरणोप्रांत-की धर्मपत्नी श्रीमती हेमा देवी को मुख्य अतिथि महेंद्र भट्ट विधायक बद्रीनाथ द्वारा सम्मानित किया।


इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि देश के जांवाज सैनिक अपनी मात्रृभूमि के लिए जिस प्रकार अपना सबकुछ न्योछावर करने की प्रेरणा हम सब को देते हैं हमे अपने देश के वीर सपूतों पर गर्व है हम सब को अपनी आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित करना होगा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चमोली जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि वर्तमान देश काल परिस्थितियां हम राष्ट्रीय प्रेम की और प्रेरित करती हैं हमारा देश तो संघर्षों और बलिदानों से आजादी प्राप्त कर मिला है

 

 

हमें अपने पाल्यों को राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित करना होगा।इस अवसर पर बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह,करनल मनीष कपील, श्रीमती रेखा देवी, नन्दन सिंह कुंवर, श्रीमती हेमा देवी जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत नगर पंचायत अध्यक्ष पीपलकोटी रमेश बंडवाल,नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद हटवाल, जिला उपाध्यक्ष तारा दत्त थपलियाल,भरत सिंह राणा अयोध्या प्रसाद हटवाल,सुरज सिंह राणा,दीपक पंत,अवधेश सिंह रावत संजय कुंवर, एवं क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, एवं बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।