चमोली
राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर में एएनएम जीएनएम
ओर बीएससी नर्सिंग पैरा मेडिकल की प्रवेश परीक्षा का समापन हुवा। शनिवार और रविवार को आयोजित परीक्षा में 482 बच्चो ने राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर को परीक्षा केंद्र चुना था जिसमे से सभी परीक्षाओं में 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही 451 बच्चो ने anm gnm बीएससी नर्सिंग , पैरा मेडिकल प्रवेश परीक्षा प्रेवश ढिया।
वही प्रचार्य डा ममता ने कहा परीक्षा केंद्र दूरस्थ छेत्रो में बनने से बच्चो को अभिभावकों को अवसर मिला है, ओर बच्चे अपने भविष्य के लिए गम्भीर है और 400 से।अधिक बच्चो का प्रवेश परीक्षा में शामिल होना बच्चो का उत्साह दिखाता है।
वही परीक्षार्थी कुसुम का कहना है कि कोविड के हालात में बच्चो दूर जाना कठिन था और परीक्षा में शामिल भी नही हो पाते है चमोली जिले में ही सेंटर मिलने के बाद सभी बच्चे प्रवेश परीक्षा आसानी से शामिल हो पाए।
इस मौके पर पर्यवेक्षक डा रमन बहुगुणा
डा विनय नौटियाल
यूनिवर्सिटी से बोबीन रावत ओर दीपक चौहान परीक्षा में निगरानी रखये हुए थे