Home ब्रेकिंग न्यूज़ सीमांत गांवों को जोड़ने वाला पुल बहा, टूटा सम्पर्क

सीमांत गांवों को जोड़ने वाला पुल बहा, टूटा सम्पर्क

87
0

जोशीमठ: भारत चीन सीमा से लगे गांवों को जोड़ने वाले फुल बहने के बाद दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया है देर रात भी भारी बारिश के चलतजुम्मा गांव के समीप कल अधिक वर्षा के कारण बीआरओ द्वारा निर्मित सीमान्त गांव को जोड़ने वाला पुल बहचुका है
द्रोणागिरी , जेलम ,कागा ,गरपक ,मलारी ,कोषा, कैलाशपुर ,फरक्या, बम्पा , गमसाली, नीती इन गांवों को जुड़ने सम्पर्क टुटा ग्राम प्रधान गणपत पुष्कर सिंह बताते हैं कि देर रात से ही क्षेत्र में अतिवृष्टि हो रही है जिससे जुम्मा नाला उफान पर आ गया जिसके बाद बीआरओ द्वारा निर्मित पुल बह गया है इससे ग्रामीणों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी और प्रशासन को भी ग्रामीणों के लिए मूलभूत सुविधाओं और आवाजाही के लिए मार्ग तैयार करना चुनौतीपूर्ण है वही सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण बुटोला का कहना है कि जिस तरह से अतिवृष्टि हुई है वह काफी खतरनाक थी और जिससे लोग दहशत में हैं प्रशासन से अपील करते हैं कि वह शीघ्र अतिशीघ्र ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले वैकल्पिक संपर्क मार्ग का निर्माण करें और ग्रामीणों को उनकी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त करें