Home धर्म संस्कृति अनन्त चतुर्दशी पर माता अनुसया को चढ़ाया नए अनाज भोग

अनन्त चतुर्दशी पर माता अनुसया को चढ़ाया नए अनाज भोग

28
0

दसौली ब्लाक के खल्ला गांव में अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर ग्राम वासियों द्वारा अनसूया माता की रात डोली प्रांगण में पूर्व परंपरा के अनुसार मनाया गया परंपरा है कि आज के ही दिन माता अनुसूया ने ब्रह्मा विष्णु महेश को बालक रूप में अनुप्रशासन करवाया था जिस परंपरा को ग्रामीण आज बड़े उत्साह एवं धूमधाम से मनाते हैं जिसमें गांव एवं सभी भक्तजन ने अनाज फल चुडा बुखना ककडी मुंगरी दूध सहित सभी भोग माता एवं ब्रह्मा विष्णु महेश को अर्पित करते हैं जिसके बाद सभी भक्तों को हरियाली प्रसाद स्वरूप वितरण किया जाता है इस परंपरा पर ध्यानी एवं कन्याओं की पूजा भी की जाती है 20 सितंबर से पितृपक्ष प्रारंभ शुरू होने वाले हैं समस्त भक्तों ने अनुसूया से सुख समृद्धि की मन्नत मांगी इस दौरान अयोध्या प्रसाद त्रिपाठी आत्माराम संजय तिवारी राजेंद्र सिंह नेगी भगत सिंह वीरेंद्र सिंह बुद्धि प्रसाद जगदीश प्रसाद बुद्धि सिंह कल्याण सिंह महावीर सिंह अरविंद सिंह वन पंचायत सरपंच गोविंद सिंह बृजमोहन तिवारी आदि मौजूद थे