Home उत्तराखंड कार्यकौशलम पदर्शनी में छात्रों की प्रतिभा को मिली सराहना

कार्यकौशलम पदर्शनी में छात्रों की प्रतिभा को मिली सराहना

4
0

चमोलीः राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज गोपेश्वर में एनइपी202 के नोडल रविदर्शन तोपाल, प्रवक्ता सोहन सिंह नेगी की कार्यकौशलम पदर्शनी का निरीक्षण करते हुए सराहना की।

राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में छात्रों द्वारा अपने कौशल से निर्मित स्थानीय उत्पादों की पदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्येक्रम में एससीइआरटी टीम द्वारा विद्यालय में निरीक्षण किया गया, इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा बनाये रिंगाल के उत्पाद, उन से बनी स्वैटर, मौजे, टोपियां, घर का पिसा हुआ नमक, विभिन्न प्रकार के अचार मुरब्बा,हर्बल चाय जैसे उत्पादों के साथ छात्रों की कार्यकुशलता की सराहना की, निरीक्षण टीम में माहेश्वरी पंखोली, सीमा थपलियाल, पुष्पा रावत, उर्मिला रंागड, मीनाक्षी सेमवाल के साथ विद्यालय के प्राधाचार्य ललित मोहन बिष्ट के नेतृत्व में आयोजन किया गया, इस दौरान छात्रों ने भविष्य में कौशलम के महत्व को जाना।