Home उत्तराखंड बदरीनाथ धाम से आमरण अनशन ओर आत्मदाह की चेतावनी, यात्रा सुचारू किये...

बदरीनाथ धाम से आमरण अनशन ओर आत्मदाह की चेतावनी, यात्रा सुचारू किये जाने की कर रहे है मांग

38
0

चार धाम यात्रा जल्द खोलने की मांग को लेकर बद्रीनाथ धाम में बद्रीश संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे जन आंदोलन का आज 6वाँ दिन है, लेकिन सरकार की और से आंदोलन कारियो की कोई सुध नही लेने पर अब बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष नें प्रशासन और सरकार पर दबाव बनाने के लिए क्रमिक अनशन के बाद आमरण अनशन और आत्म दाह तक करने की चेतावनी दी है, गौरतलब है कि बदरीपुरी के स्थानीय लोगों,व्यापारियों,तीर्थ पुरोहितों, हक हकुक धारियों, स्थानीय पर्यटन कारोबारियों द्वारा यात्रा खोलने को लेकर लम्बे समय से लगातार सरकार पर दबाव बनाने के लिए बद्रीनाथ साकेत तिराहे पर आक्रोश रैली,धरना प्रदर्शन,और अनशन कर रही है,सबका कहना है की बद्रीनाथ धाम में हम सबका व्यापार कारोबार होटल ढाबा दुकाने सब ठप्प पड़ी हुई है,यात्रा नही खुलने से बदरीपुरी में भुखमरी फैल गई है ऐसे में हमे आमरण अनशन क्या आत्म दाह जैसा कदम उठाना पड़े तो वो भी करेंगे,

आंदोलनकारियों को होसला बढ़ाते हुए समिति से जुड़े पांडुकेश्वर् के युवा व्यवसाई पर्मजीत भंडारी नें कहा की हमलोग यहाँ रण भूमि में नही बैठे है हमलोग बद्री पुरी के तपोधाम में सरकार को जगाने के लिए तप मे बैठे है, जिस दिन बद्रीनाथ धाम की परम्परा टूटने लगेगी और हमारे हक हकूक पर छेड़खानी ज्यादा होगी और हमारे ईस्ट देव का अपमान होने लगे तो उस दिन हमलोग तपोभूमि से उठ कर रणभूमि में उतरने को मजबूर हो जायेंगे,आज के क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में बद्रीनाथ बृहम् कपाल तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष उमेश सती,प्रमोद हटवाल,कोशलेस भंडारी,संजय हटवाल,जसवीर मेहता और धीरज नेगी बैठे है जिन्हे बद्री पुरी के सभी लोगो का अपार समर्थन मिला हुआ है,

राजेश मेहता बद्रीश संघर्ष समिति अध्यक्ष,
बद्रीनाथ: चारधाम यात्रा जल्द खोलने को लेकर बद्रीश संघर्ष समिति का बड़ा निर्णय आमरण अनशन और आत्म दाह की दी चेतावनी,