Home उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना को लेकर किया जागरूक

पुलिस ने कोरोना को लेकर किया जागरूक

14
0

चमोली बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग महोदय द्वारा थाना थराली में C.L.G. मेम्बर की ली गयी मीटिंग।*

आज दिनांक 01/05/2021 को क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्म विमल प्रसाद द्वारा थाना थराली में सोशल डिस्टेनसिंग को ध्यान में रखते हुए C.L.G. मेम्बर की मीटिंग ली गयी जिसमें टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल के पदाधिकारी तथा सभासदों मौजूद रहे, क्षेत्राधिकारी द्वारा सभी को बढ़ते कोरोना संक्रमण एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करने तथा कराने, कोरोना अनुरूप व्यवहारों जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया एवं अपील की गयी कि सरकार द्वारा दुकानों के खुलने तथा बन्द होने सम्बन्ध में जो गाइडलाइन जारी की गयी है उसका पालन करें, वाहनों में क्षमता से 50% ही सवारी बैठायें, रात्रि कर्फ्यू का पालन करें एंव कोरोना के इस दौर में पुलिस का सहयोग करें एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में अधिक से अधिक जागरूकता फैलायें। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मास्क भी वितरीत किये गये।

इस दौरान इस दौरान थानाध्यक्ष श्री ध्वजवीर पँवार एवं अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे।