- महिला ग्राम प्रधान ने लगाया दिल्ली के निवासी राहुल गांधी पर जान से मारने की धमकी का आरोप
- महिला आयोग और जिला अधिकारी से की कार्रवाही की मांग
गोपेश्वर: उर्गम की ग्राम प्रधान मिंकल देवी ने दिल्ली निवासी राहुल पर उन्हे जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुये महिला आयोग और जिला अधिकारी तत्काल कार्रवाही की मांग की है । ग्राम प्रधान पर को धमकी देने और गांव का रास्ता रोक दिया है । दिल्ली निवासी राहुल गांधी ने गांव के ही ब्यक्ति से लीज पर जमीन ले रखी है । और पिछले 2 महीने से गांव में रह रहा है ।
चमोली जिले की उर्गम की ग्राम प्रधान मिंकल ने जिला अधिकारी चमोली और महिला आयोग को लिखित शिकायत पत्र में कहा है कि उनके ग्राम में दिल्ली निवासी कोई राहुल नाम का ब्यक्ति रह रहा है ।
जिसने गांव के ही ब्यक्ति से लीज पर जमीन ले रखी है । यह ब्यक्ति गांव की नागरिकता की मांग कर रहा है । इंकार करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है । ग्राम प्रधान ने अपने शिकायत पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि गांव की नागरिकता न दिये पर राहुल उन्हे घर से उठा लेने की धमकी दे रहा है ।
गांव में एक बैठक में भी ग्राम प्रधान को दी गयी धमकी की भर्तस्ना की गई है । वहीं स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस मामले के स्थाई निस्तारण की मांग की है।