Home उत्तराखंड क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर होंगे जिले में औसत उपज और...

क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर होंगे जिले में औसत उपज और उत्पादन के आंकडे तैयार

1
0

चमोलीः अपर जिलाधिकारी डा अभिषेक त्रिपाठी नेे कृषि उत्पादन के आंकलन हेतु गुरूवार को राजस्व ग्राम पाडुली में धान की फसल पर क्रॉप कटिंग प्रयोग किया। राजस्व विभाग की टीम ने काश्तकार भक्तदर्शन एवं बिजेन्द्र के धान के खेत में 30-30 वर्गमीटर के प्लाट बनाकर नियमानुसार क्रॉप कटिंग कर उत्पादन के आंकडे एकत्रित किए। निर्धारित आकार के प्लाट में क्रमशः 5.5 किग्रा एवं 6.2 किग्रा धान का उत्पादन प्राप्त हुआ। क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों के औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किये जा रहे है।
क्रॉप कटिंग के दौरान राजस्व उप निरीक्षक नीरज,अपर संाख्यिकी अधिकारी कुसुमा एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Previous articleस्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने किया पर्दाफाश
Next articleआयुष्मान भवः सेवा पखवाडे में 770 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण