Home उत्तराखंड नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए जागरूकता अभियान

नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए जागरूकता अभियान

26
0

चमोली युवा मतदाताओं का पंजीकरण और मतदान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उदेश्य से उच्च शिक्षण संस्थाओं में स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में पंजीकरण शिविर लगाया गया। शिविर में नए मतदाताओं का पंजीकरण के साथ ही मतदान में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प भी लिया गया।

तहसीलदार कर्णप्रयाग सुरेंद्र देव सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि 01 जनवरी 2022 की अर्हता की तिथि के आधार पर नए मतदाताओं का पंजीकरण किया जा रहा है। ऐसे मतदाता जो 01 जनवरी,2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूरी कर रहे हो, प्रारूप-6 में आवेदन करें।

 

विवाह, स्थानान्तरण या मृत मतदताओं के नाम सूची से हटाने के प्रारूप-7 तथा मतदाता कार्ड में नाम, पता, लिंग आदि संशोधन के लिए प्रारूप-8 भरा जाएगा। वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी पंजीकरण किया जा सकता है। उन्होंने सभी युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान युवा मतदाताओं ने बडे उत्साह के साथ पंजीकरण कराते हुए हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर मतदान में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प भी लिया।