Home उत्तराखंड पुलिस और प्रशांसन ने फ्लैग मार्च निकालकर कोरोना से बचने के लिए...

पुलिस और प्रशांसन ने फ्लैग मार्च निकालकर कोरोना से बचने के लिए किया जागरूक

26
0

#जनजागरूकता_फ्लैग_मार्च निकालकर आमजन को #कोरोना_संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखने हेतु जारी #गाइडलाइंस का पालन करने की की गयी #अपील।

पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी चमोली एवं क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में जनपद पुलिस एवं जिला प्रशासन की टीमों द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को कोरोना से बचने हेतु नियमों का पालन करने, मास्क पहनने, सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंस बनाये रखने इत्यादि के सम्बंध में जागरूक किया गया, इस दौरान व्यापारियों, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों, टैक्सी चालकों एवं आमजन को जागरूक करते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करने, दुकानों के खोलने एवं बंद करने हेतु निर्धारित समय सीमा का पालन करने, सवारी वाहनों में 50% क्षमता ही सवारी बैठने इत्यादि के सम्बंध में जानकारी दी एवं मास्क वितरित किये गये।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री विमल प्रसाद महोदय, क्षेत्राधिकारी चमोली श्री धन सिंह तोमर जनपद के समस्त थाना प्रभारीयों के साथ-साथ पुलिस एंव प्रशासन के अधि0 एंव कर्मचारीगण मौजूद रहें।

“02 गज की दूरी – मास्कहै जरूरी”