Home Uncategorized नशे को लेकर जागरूकता अभियान

नशे को लेकर जागरूकता अभियान

27
0

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दसौली ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज में थाना में बच्चों को तंबाकू से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया

राजकीय इंटर कालेज मैठाणा में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम व राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यमक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज मैठाणा में जिला चिकित्सा अधिकारी केके अग्रवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा छात्रों को तंबाकू सेवन से होने वाले विभिन्न रोगों की विस्तृत जानकारी दी। तंबाकू नियंत्रण कार्याक्रम में वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को कहा कि तंबाकू, गुटखा आदि सेवन से कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है। इससे याददास्त कमजोर हो जाता है। तथा भूख नहीं लगने चिडचिडापन आदि लक्षण दिखाई देता है। बताया कि इसका एकबार लत लग जाने से इससे छोडना बहुत ही मुश्किल है। इस मौके पर राजवीर सिंह कुवर , ललित मोहन किमोठी आदि मौजूद थे।
फोटो कैप्शन–