चमोलीः तडागताल में खनन के लिए जा रही जेसीबी मशीन को अवैध तरीके से बताते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताआंे ने विरोध जताते हुए बदरीनाथ वन प्रभागीय अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। वहीं जिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिया। शनिवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दशोली ब्लाॅक के निजमूला घाटी में तडाग ताल क्षेत्र में जा रही जेसीबी मशीन को अवैध तरीके से बताते हुए भारी नाराजगी व्यक्त कीए उन्होनंे बदरीनाथ वन प्रभाग में जेसीबी मशीन संचालक पर कार्यवाही करने की बात कही। वहीं इस दौरान वन प्रभागीय अधिकारी के न मिल पाने भारी रोष व्यक्त किया और प्रभागीय अधिकारी कि मिली भगत का आरेाप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी एक ही मांग है कि जंगलों के बीच से पेडों केा नुकसान पहुचाते हुए जेसीबी मशीन कैसी जा सकती है।
इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया को भी मामले में जांच की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र रावत ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी एक खनन माफिया के दबाब में आकर कार्यवाही नही कर रहे हैं और जिस तरह से जेसीबी मशीन खुल्लेआम सैकडों पेडों को काटते नुकसान पहुचाते तडागताल क्षेत्र में पहुच रही है वही पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रहे है।
वहीं मामले का लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण भी विरोध में उतर चुके हैं ग्रामीणों तडाग ताल क्षेत्र में जाकर जेसीबी मशीन का काम रूकया लिया, और नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा का वन विभाग स्वयं ही किसी एक खनन व्यसायी को लाभ पहुंचाने के लिए ग्रामीणें के हकों की अनदेखी कर रहा है वहीं क्षेत्र में सैकडां पेडों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है जो पर्यावरणीय क्षति क्षेत्र को हो रही है।
रेंज अधिकारी के एल भारती ने बताया कि तडाग ताल क्षेत्र में जो जेसीबी मशीन जा रही उनके पास तडाग ताल तक मशीन ले जाने की अनुमति है और जिसके लिए आवेदन कर्ता द्वारा विभागीय कार्यवही के तहत नुकसान की क्षतिपूर्ति किये जाने हेतु प्रक्रिया पूरी की है।
वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि मामले में जांच करवाई जायेगी और मामले में कोई भी अनियमिता या नियमानुसार नहीं पाया गाय तो कार्यवाही की जायेगी।
इस मौके पर संदीप भण्डारीए हरेन्द्र सिंहए रवीन्द्र सिंहए राजेन्द एसदीपए महेन्द नेगीए वाई एस बत्र्वालए भगतए सूरीए प्रदीप नेगीए योगेन्द्र सिंहए मुकुल बिष्टए गोविंद सिंहए आनंद सिंह पंवारए के एस भण्डारीए दर्शन सिंहए