Home उत्तराखंड 18 ग्राम स्मैक के साथ 02 अभियुक्तों पुलिस गिरफ्तार

18 ग्राम स्मैक के साथ 02 अभियुक्तों पुलिस गिरफ्तार

25
0
पिथौरागढ़ पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही ।
18 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग- 04 लाख) के साथ 02 अभियुक्तों को NDPS Act के तहत तथा हत्या का प्रयास करने पर धारा – 307 IPC के तहत 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
 पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्री सुखबीर सिंह के आदेशानुसार,    चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/ बिक्री करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है ।  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़  रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम एवं एस0ओ0जी0 प्रभारी उ0नि0  सुरेश कम्बोज मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए चैकिंग के दौरान सिल्थाम तिराहे के पास स्थित, अलंकार होटल के कमरा नं0- 131 में ठहरे दो अभियुक्तों क्रमश: 1. दीपक सिंह पुत्र श्री धर्म सिंह, निवासी -H.No. 39, गली नं0-04, गोविन्द बिहार, करावल नगर, उत्तर पूर्वी दिल्ली, मूल निवासी – ग्राम- भाटीगाँव पो0 बोयल (गंगोलीहाट) जनपद – पिथौरागढ़, उम्र – 21 वर्ष, तथा 2. सागर चावला पुत्र नन्द किशोर, निवासी – वी0 702 बुद्ध नगर इन्द्रपुरी मध्य दिल्ली, उम्र- 19 वर्ष, को 18 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में मु0अ0सं0- 11/2021, धारा – 8/21 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है । बरामद स्मैक की कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी गई है । उक्त दोनों व्यक्ति दिल्ली से पिथौरागढ़ स्मैक बेचने आये थे, इनके कब्जे से इलेक्ट्रानिक तराजू व स्मैक पीने में प्रयुक्त होने वाला फाईल पेपर भी बरामद हुआ है । अभियुक्तगणों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
2.  इसी क्रम में दिनाँक- 21.01.2021 को वादी द्वारा  कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई कि उनके मित्र तेज सिंह बोहरा निवासी जौरासी को हरीश सिंह नामक व्यक्ति द्वारा 1000 रुपये लेनदेन के विवाद में उस पर जान से मारने की नीयत से धार-दार चाकू से उसके सिर पर हमला कर गम्भीर रुप से गायल कर दिया गया है। दाखिला दहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0- 10/2021 धारा 307 भा0द0वि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना के दौरान सुरागरसी -पतारसी कर, तत्काल अभियुक्त हरीश सिंह पुत्र चंचल सिंह, निवासी- गौरीहाट पिथौरागढ़ को वड्डा बाजार से पहले हुड़कना पुल के पास से गिरफ्तार कर, इसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया जा चुका है। अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस के NDPS Act- 1. उ0नि0 प्रियांशु जोशी, 2. उ0नि0 संजय सिंह, 3. कानि0 एस0ओ0जी0 उमेश महर, 4. कानि0 एस0ओ0जी0 बलवन्त सिंह,
धारा- 307 भा0द0वि0
1. उ0नि0 मनोज सिंह, 2. कानि0 होशियार सिंह, 3. कानि0 संजय, 4. कानि0 दिनेश जोशी ।