Home उत्तराखंड राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के बी.एड. के छात्र छात्राओं ने ...

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के बी.एड. के छात्र छात्राओं ने सीटीईटी की परीक्षा में लहराया परचम

6
0

चमोली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 20 अगस्त, 2023 को आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के परिणाम 25 सितंबर, 2023 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। पूरे देश में प्रथम एवं द्वितीय प्रश्नपत्र का संयुक्त उत्तीर्ण प्रतिशत लगभग 16.80% रहा। जबकि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली के बीएड द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 42% रहा। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने समस्त प्राध्यापकों को दिया। बीएड विभाग के प्राध्यापकों ने छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा साथ ही बीएड प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी इसी प्रकार सफलता के नए आयाम स्थापित करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. चंद्रावती जोशी, प्रो. अमित जायसवाल, डॉ मनोज नौटियाल, डॉ सबज कुमार, डॉ श्याम लाल बटियाटा, डॉ हिमांशु बहुगुणा, डॉ ममता असवाल, डॉ विधि ध्यानी, डॉ सरिता पंवार आदि उपस्थित थे।