चमोली। बद्रीनाथ विधानसभा में उपचुनाव ने तेजी पकड़ ली है। आपको बता दें कि पत्रकार नवल खाली के यहां निर्दलीय चुनाव लडने से मामला बहुत ही रोचक हो गया है । अब मामला भाजपा कांग्रेस की बजाय त्रिकोणीय हो गया है वहीं जनता का एक बड़ा समूह नवल खाली के साथ जुड़ रहा है।
यहां के स्थानीय युवाओं का कहना है कि पहली बार कोई निर्दलीय प्रत्याशी स्थानीय मुद्दों पर दमखम से चुनाव लड़ रहा है इसलिए युवा उनसे तेजी से जुड़ रहे हैं।
वहीं अपने भाषणों में नवल खाली ने कहा कि पहले ये बताया जाता था कि करोड़ों रुपए में चुनाव लडा जाता है ताकि कोई सामान्य व्यक्ति जो विकासवादी सोच रखता हो वो चुनाव न लड़ सके लेकिन इसबार जब मैं खुद मैदान में हूं तो पता चला कि इन नेताओं का ये करोड़ो रुपए सिर्फ शराब ,मुर्गे और पैसे बांटने में खर्च हो रहे हैं जबकि इस विधानसभा के कई गांवों की पैदल दूरी नापते हुए तो डीजल पेट्रोल का भी खर्चा नही होता । नवल खाली ने कहा कि वो दुर्गम से दुर्गम गांवों में प्रवास भी कर रहे हैं वहां जंगलों से ही लिंगुडे की सब्जी ले जा रहे हैं तो सब्जी का खर्चा भी नही हो रहा है बाकी हमारे उच्च हिमालय क्षेत्र के ये गांव इतने समृद्ध हैं कि यहां छांस , दूध ,घी हमारे लोग बड़े प्रेम से खिलाते हैं।
नवल खाली ने कहा कि चुनावी चकडेत होटलों में दारू मुर्गा खाते हुए समीकरण बना रहे हैं और नशे में टून्न होकर सोशल मीडिया में भ्रम फैलाने के लिए लिख रहे हैं कि नवल खाली भाजपा का वोट काट रहा है, कोई कह रहा है कि कांग्रेस की वोट काट रहा है । नवल खाली ने कहा कि इस बार जनता इनके सारे वोट काटेगी और अपने निर्दलीय प्रत्याशी को जिताएगी।
नवल खाली ने कहा कि वो जन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें जनता चुनाव लडवा रही है।
नवल खाली ने जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम घाटी के कई गांवों में जन संवाद किया जहां उन्हें जनता का आपार समर्थन मिल रहा है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.