Home उत्तराखंड बद्रीनाथ विधायक ने आपदा प्रभावितों से की मुलाकात, अधिकारियों को दिए निर्देश

बद्रीनाथ विधायक ने आपदा प्रभावितों से की मुलाकात, अधिकारियों को दिए निर्देश

12
0

चमोली: बादरीनाथ विधायक राजेन्द्र भण्डारी ने जोशीमठ ब्लाक क्षेत्र पाखी,गुलाबकोटी व हेलंग में आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरक्षण कर प्रभावित परिवारों से मिलकर संबधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र आपदा ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर जिन प्रभावित परिवारों के आवासीय भवनों को क्षति पहुंची है।उनका स्थलीय निरीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही करने को कहा गया है।व क्षेत्र में पानी सड़क की भी समस्या बनी हुई है।शीघ्र अतिरिक्त मशीनें व मजदूरो की संख्या बढ़ाकर सड़क और पानी की समस्या को भी प्राथमिता दिए जाने को कहा गया। ब्लॉक प्रमुख जोशीमठ हरीश परमार, नगर पालिका अद्ययक्ष शैलेन्द्र पंवार सूरज बगासी ,नगर अध्यक्ष भुवन लाल शाह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र नेगी, सत्येंन्द्र नेगी, रवीन्द्र नेगी,श्री हरेंन्द्र राणा, महेंन्द्र बिष्ट व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।