Home उत्तराखंड तुंगनाथ ओर मदमेश्वर मन्दिर के कपाट खुलने की तिथि

तुंगनाथ ओर मदमेश्वर मन्दिर के कपाट खुलने की तिथि

53
68

तुगनाथ मन्दिर के कपाट 06 मई, 2022 तथा श्री मद्महेश्वर मन्दिर के कपाट 19 मई, 2022 कर्क लग्नानुसार खोल दिये जायेगें।
इस आशय की जानकारी देते हुये कार्याधिकारी श्री केदारनाथ मन्दिर समिति ने अवगत कराया कि यात्राकाल 2022 को श्री तुगनाथ मन्दिर के कपाट दिनांक 06 मई, 2022 को अप्राहन 12 बजे कर्क लग्न में खोले जायेगें। दिनांक 03 व 04 मई, 2022 को श्री तुगनाथ की डोली मक्कूमठ मन्दिर गर्भगृह से बाहर आकर श्री भूतनाथ मन्दिर में रात्रि अवस्थान करेगी। दिनांक 05 मई, 2022 को भगवान की चलविग्रह डोली भूतनाथ मन्दिर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु भूतनाथ मन्दिर चोपता पहुंचेगी। दिनांक 06 मई, 2022 को भगवान की उत्सव डोली चोपता से प्रातः प्रस्थान कर अप्राहन 12ः00 बजे कर्क लग्न में भगवान श्री तुगनाथ मन्दिर के कपाट खोले जायेगें।
उन्होने यह भी अवगत कराया कि यात्राकाल 2022 को श्री मद्महेश्वर मन्दिर के कपाट दिनांक 19 मई, 2022 को कर्क लग्नानुसार खोलें जायेगें। दिनांक 15 व 16 मई, 2022 भगवान श्री मद्महेश्वर की उत्सव मूर्ति ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में मन्दिर गर्भगृह से बाहर आकर श्री ओंकारेश्वर मन्दिर स्थित सभामण्डप में अवस्थान करेगी। दिनांक 17 मई, 2022 को भगवान मद्महेश्वर की उत्सव डोली श्री ओंकारेश्वर मन्दिर से प्रातः प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु राकेश्वरी मन्दिर रांसी पहुंचेगी। दिनांक 18 मई, 2022 को भगवान मद्महेश्वर की उत्सव डोली राकेश्वरी मन्दिर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु गौण्डार पहुंचेगी। दिनांक 19 मई, 2022 को भगवान मद्महेश्वर की उत्सव डोली ग्राम गौण्डार से प्रातः प्रस्थान करेगी तथा कर्क लग्न में भगवान मद्महेश्वर मन्दिर के कपाट खोल दियें जायेगें।

Comments are closed.