जोशीमठ: बद्रीनाथ विद्यायक राजेन्द्र भण्डारी ने जोशीमठ ब्लॉक के आपदा प्रभवित गांव पगनो का भृमण किया और आपदा प्रभवितो से मुलाकात की,
बुद्धवार को भारी बारिस से हुए भूस्खलन के चलते कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे,.कई मकान खतरे की जद में हैं गाँव में पेयजल आपूर्ति बाधित है, बद्रीनाथ विधायक _राजेन्द्र_भंडारी प्रभावित गाँव में पहुंचे और. ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी। .मामले बद्रीनाथ विद्यायक ने सम्बंधित अधिकातियो से फोन से वस्तुस्थिति बताते हुए शीघ्र समाधान करने को कहा, इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जोशीमठ हरीश परमार .. पालिकाध्यक्ष जोशीमठ शैलेन्द्र पंवार ..ज़िला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रविन्द्र नेगी ..नगर कांग्रेस अध्यक्ष जोशीमठ हरेन्द्र राणा ..पूर्व प्रधान ग्राम लंगसी मातबर सिंह मौजूद रहे।