बद्रीनाथ: बुधवार को श्री बदरीनाथ धाम स्थित टैक्सी स्टैंड में उत्तराखंड सरकार एवं टाइमस ऑफ इंडिया की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर टाइम ऑफ इंडिया ग्रुप के अमित गंभीर ने श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के के उपाध्यक्ष किशोर पंवार को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर भजन गायिका मान्या अरोरा ने बदरीनाथ जी, श्याम चूड़ी बेचने आया, कृष्ण कन्हिया, राधे राधे, नंद के आनंद भयो भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। भगवान श्री बदरीविशाल जी की आरती से भजन संध्या का समापन हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कहा कि श्री बदरीनाथ धाम में उत्तराखंड सरकार की पहल एवं टाइम्स ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित भजन संध्या सुंदर प्रयास है। आज की भजन संध्या के आयोजन से उपस्थित श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को भी एक दिव्य आनंद का अनुभव प्राप्त हो सका। इस अवसर पर मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, टाइम ऑफ इंडिया के अमित गंभीर, अशोक मौजूद रहे।