Home उत्तराखंड सरतोली गांव में भालू ने मवेशियों को बनाया निवाला

सरतोली गांव में भालू ने मवेशियों को बनाया निवाला

17
0

चमोली दशोली ब्लॉक के सरतोली  गांव में भालू ने मवेशियों को मौत के घाट उतारा, लोगो मे खौफ।

चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के सरतोली गांव में शुक्रवार की रात भालू ने राजेन्द्र सिङ्गः के मवेशियों को मार डाला, सरतोली निवासी पूरण सिंहः ने बताया कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही है इससे पहले भी दर्जनों मवेशियों को भालू निवाला बना चुका है, जिससे लोगो मे खौफ का माहौल बना हुवा है,

ग्रामीणों ने बताया कि इस बात की जानकारी वन् विभाग और राजस्व उप निरीक्षक  नंदप्रयाग को दी गयी, लोगो ने मांग की इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विभाग द्वारा कार्यवाही की जानी चाहिए।

 

 

Previous articleनंदप्रयाग घाट सड़क आंदोलन का 49वां दिन, सड़क पर उतरी महिलाएं
Next articleपुलिस ने 20 ग्राम स्मैक के साथ 1 अभियुक्त को कियागिरफतार