Home उत्तराखंड भरभरा का गिर गया मकान, मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण...

भरभरा का गिर गया मकान, मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यो पर लगाया लापरवाही का आरोप

19
0

बद्रीनाथ:बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्यों के तहत लापरवाही भी देखी जा रही है बद्रीनाथ धाम में देर शाम को अचानक मकान टूट कर छतिग्रस्त हो गया ।
बताया जा रहा है कि अलकनंदा नदी के सौंदर्यकरण के चलते निर्माण कर रही कंपनियों के द्वारा सुरक्षा दीवार का कार्य नहीं किया गया जिससे मकान खतरे की जद में आ गया और धराशाई हो कर टूट गया यह मकान राजेंद्र कर्नाटक का हैं और ऋषि गंगा के समीप बनाया गया था ।