Home उत्तराखंड कृषि कानून के विरोध में सरकार का फूंका पुतला

कृषि कानून के विरोध में सरकार का फूंका पुतला

27
0

चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मुख्य तिराहे पर मंगलवार को राजनैतिक दलों में साझा कार्यक्रम आयोजित कर कृषि कानून के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला दहन कर मांग की कि आंदोलनरत किसानों से वार्ता कर उनकी समस्या का समाधान किया जाए।
मंगलवार सांय को वामपंथी दलों के विरादराना संगठन के साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रदर्शन कर तिराहे पर कृषि कानून का विरोध करते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव भोपाल सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार काॅरपोरेट घरानों के इशारों पर किसानों के साथ अन्याय कर रही है। चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने किसान विरोधी अध्यादेश लाकर किसानों को अमीर घरानों के हाथों की कठपुतली बनाने का षडयंत्ररचा है जिसका उनकी पार्टी विरोध करती है ंऔर किसान विरोधी तीनों अध्यादेशों को वापस लेने की मांग करती है। प्रदर्शन करने वालों में आम आदमी पार्टी के अनूप सिंह रावत, कुलदीप सिंह नेगी, सीपीआई विनोद जोशी, भरत पंवार, सीपीएम के जिला मंत्री भोपाल सिंह रावत, मदन मिश्रा, ज्ञानेंद्र खंतवाल, महिला समिति की गीता बिष्ट, एसएफआई के ज्योति, धीरज, अमन कोहली, नौजवान सभा के राजेंद्र सिंह, गजेंद्र नेगी आदि कार्यकर्ता शामिल थे।