Home उत्तराखंड बीकेटीसी अध्य्क्ष पहुचे ज्योतिर्मठ, चारधाम यात्रा को लेकर की समीक्षा

बीकेटीसी अध्य्क्ष पहुचे ज्योतिर्मठ, चारधाम यात्रा को लेकर की समीक्षा

25
0

जोशीमठ : दो माह बाद चार धाम यात्रा शुरू होनी है सभी धामो के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित हो चुकी है। ऐसे में बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने जोशीमठ पहुंचकर नरसिंह मंदिर में पूजा अर्चना की और नवदुर्गा मन्दिर और शंकराचार्य की गद्दी स्थल के दर्शन किये।

चार धाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड में शासन और प्रशासन स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है केदारनाथ बद्रीनाथ गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि भी निर्धारित हो चुकी है। बद्री केदार मंदिर समिति भी तैयारियों को लेकर सक्रिय दिखने लगी है बदरी केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बुधवार को ज्योतिर मठ पहुंचकर भगवान नरसिंह मंदिर में दर्शन किए इस दौरान उन्होंने बद्री केदार मंदिर समिति के कर्मचारियों और पदाधिकारियों से मुलाकात भी की और चार धाम यात्रा की समीक्षा की उन्होंने इस दौरान चार धाम यात्रा में व्यस्त हैं किस तरह से बेहतर हो सकती है इसको लेकर भी चर्चा की इस दौरान श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार जी और मंदिर समिति के अधिकारी उपस्थित रहे।