Home आलोचना बुजुर्ग की तबियत बिगड़ी, 10 किमी पैदल रास्ते से पहुचाया अस्पताल

बुजुर्ग की तबियत बिगड़ी, 10 किमी पैदल रास्ते से पहुचाया अस्पताल

38
0

गोपेश्वर
चमोली जिले के दशोली विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव निजमुला घाटी में ग्रामीणों ने सड़क के अभाव में बुजुर्ग को पैदल 10 किमी खुर्शी से जिलाचिकित्सालय तक पहुंचाया। ग्रामीण गंगा सिंह फरस्वाण, विरेंद्र सिंह, हुकुम सिंह का कहना है कि कलम सिंह फरस्वार्ण 76 वर्ष की देर रात बचानक तबियत खराब होने से परिजन व ग्रामीण डंडी कंडी में बैठाकर 10 किमी पथरीले पहाड़ी और पैदल रास्तों के बीच चलकर सड़क तक लाये। जहां से उन्हें 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया। ग्रामीणा ग्ंागा सिंह, विरेंद्र सिंह, हुकम सिंह, पवंनदिप सिंह, हयाद सिंह, दयाल, मनवर सिंह यशंवत सिंह फरस्वाण का कहना है कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा न होने और सड़क का भी न होने के कारण ग्रामीणों के सहयोग बुजुर्ग कलम सिंह फरस्वार्ण को 10 किमी पैदल चलकर डंडी में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया गया है।