Home उत्तराखंड गौरीगंगा पर जलविद्युत परियोजना को मिलेगी मंजूरी? केंद्र ने दिया आश्वासन

गौरीगंगा पर जलविद्युत परियोजना को मिलेगी मंजूरी? केंद्र ने दिया आश्वासन

4
0

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर है. इस दौरान सीएम ने केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंदर यादव से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को लेकर अनुमोदन का अनुरोध किया.

मुख्य बिंदु

दिल्ली दौरे पर सीएम धामीबीटल्स आश्रम का होगा पुनरुद्धार
दिल्ली दौरे पर सीएम धामी

सीएम धामी ने मुख्य रूप से गौरीगंगा नदी पर प्रस्तावित 120 मेगावाट की सिरकारी भ्योल-रूपसियाबगड़ जलविद्युत परियोजना को पर्यावरणीय स्वीकृति और वन भूमि हस्तांतरण की अनुमति के लिए अनुरोध किया. सीएम ने इसके अलावा ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट से नीलकंठ महादेव मंदिर तक रोपवे निर्माण के लिए राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की आगामी बैठक में स्वीकृति की मांग रखी.

बीटल्स आश्रम का होगा पुनरुद्धार

मुख्यमंत्री धामी ने विश्व प्रसिद्ध बीटल्स आश्रम के पुनरुद्धार के लिए केंद्र सरकार से विशेष सहयोग की मांग की. साथ ही सीएम ने वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कैम्पा (Campa) योजना के तहत 404 करोड़ रुपये की विशेष सहायता की मांग भी रखी है. केंद्रीय मंत्री भूपेंदर यादव ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख दिखाया. जिसे लेकर मुख्यमंत्री धामी ने उनका आभार व्यक्त किया है.