Home उत्तराखंड *चमोली 19 जून,2024 (सू.वि.)* ...

*चमोली 19 जून,2024 (सू.वि.)* बुधवार को बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव में तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिए। एआरओ बद्रीनाथ राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि आज उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के बच्चीराम उनियाल, निर्दलीय मुकुन्द सिंह व निर्दलीय विरेन्द्रपाल सिंह ने नामांकन पत्र लिए। वहीं अब तक 10 प्रत्याशी नामांकन पत्र ले चुके हैं जिसमें भाजपा के प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी, कांग्रेस के लखपत बुटोला, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह, आम आदमी पार्टी के दिलवर सिंह फर्स्वाण, निर्दलीय सुनील हटवाल, देवेन्द्र सिंह राणा व नवल खाली यूकेडी के बच्चीराम उनियाल,निर्दलीय मुकुन्द सिंह व निर्दलीय विरेन्द्रपाल सिंह ने नामांकन पत्र लिया है। वहीं अभी किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया है

40
0

चमोली:बुधवार को बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव में तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिए। एआरओ बद्रीनाथ राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि आज उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के बच्चीराम उनियाल, निर्दलीय मुकुन्द सिंह व निर्दलीय विरेन्द्रपाल सिंह ने नामांकन पत्र लिए। वहीं अब तक 10 प्रत्याशी नामांकन पत्र ले चुके हैं जिसमें भाजपा के प्रत्याशी राजेन्द्र भण्डारी, कांग्रेस के लखपत बुटोला, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह, आम आदमी पार्टी के दिलवर सिंह फर्स्वाण, निर्दलीय सुनील हटवाल, देवेन्द्र सिंह राणा व नवल खाली यूकेडी के बच्चीराम उनियाल,निर्दलीय मुकुन्द सिंह व निर्दलीय विरेन्द्रपाल सिंह ने नामांकन पत्र लिया है। वहीं अभी किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया है