- तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चिकित्सक जI सकते हैं हडताल पर
- 1सितम्बर से काली पटटी बांद कर करेंगे आंदालेन
- 7सितम्बर के बाद लेंगे बीआरएस
- मांगे नहीं माने जाने पर देंग सामूहिक स्तीफा
देहरादूनः अब प्रदेश भर में डाक्टरों ने हडताल पर जाने की रूप रेखा तैयार कर ली है। तीन मुख्य मांगों को लेकर डाक्टर ओर नर्सिंग स्टाफ ने हडताल पर जाने का बिगुल फूक लिया है। आमजनमानस, सरकार और स्वास्थ्य विभाग के सामने मुश्किलें खडी हो सकती हैं एक तरफ बढते कोराना मरीजों की संख्या दूसरी तरफ डाक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का हडताल पर जाने की चेतावनी। चिकित्सकों का कहना है कि कोरानावरीयर्स के रूप में स्वास्थ्य कर्मियों ने जान जोखिम में डालकर काम किया और अभी भी कर रहे हैं उनका 1दिन का वेतन न काटा जाय, पीजी करने वाले डाक्टरों को मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार क्रियान्वित किया जाय और इसके आदेश जारी किये जाय। जिलाधिकारी के अलावा अन्य अधिकारियों का डाक्टरों पर हस्तक्षेप न रहे। उन्होंने चेतावनी दी है कि 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक काली पट्टी बांध कर अपनी मांग को सरकार के सामने रखेंगे, उसके बाद चिकित्सक बीआरएस लेंगे। इसके बाद भी मांगे पूरी नहीं हुई तो सभी चिकित्सक सामूहिक स्तीफा देंने को भी तैयार हैं।
स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती का कहना है कि स्वास्थ्य सेवा संघ के पदाधिकारियों से वार्ता हो रही है जिसमें चिकित्सकों की मांगों को जानने की कोशिश की जायेगी ।