Home उत्तराखंड मुख्य विकास अधिकारी ने ली बीससूत्रीय कार्यक्रमों की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी ने ली बीससूत्रीय कार्यक्रमों की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

13
0

चमोली:मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र ने शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीस सूत्री योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने बीस सूत्री कार्यक्रम के अ्रन्तर्गत शुद्व पेयजल, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण सड़क, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछडा वर्ग कल्याण, महिला एवं बाल कल्याण आदि बिन्दुओं की अब तक की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत विभागों को लो वार्षिक लक्ष्य दिए गए है उनको शत प्रतिशत प्राप्त करते हुए ‘ए’ श्रेणी में आना सुनिश्चित करें। इस दौरान बताया गया कि बीस सूत्री के तहत 31 मदों में से 21 कार्याे में लक्ष्य प्राप्ति कर ली गई है। मातृत्व बंदना योजना, खाद्यान आपूर्ति, टीकाकरण में अभी बी श्रेणी और ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य अभी डी श्रेणी में है। इस दौरान परियोजना निदेशक आंनद सिंह, एसीएमओ डा.एमएस खाती, सीईओ कुलदीप गैरोला, सहित समस्त रेखीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।