जोशीमठ चमोली चांई प्राथमिक विद्यालय मैं आज जय नंदा देवी स्वरोजगार शिक्षण संस्थान (जनदेश) कल्प क्षेत्र उरगम भरकी द्वारा बच्चों के साथ कृमि मुक्त दवा वितरण के साथ-साथ चाइल्ड हेल्पलाइन से जुड़ी हुई जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन टीम की सदस्य कलावती शाह ने बच्चों को दिया बच्चों को संकट के समय में 1098 की सेवा के बारे में जानकारी दी गयी संकट के समय में अपने साथी की मदद कैसे कर सकते हैं उसके बारे में जानकारी दी गई बच्चों को पोषण से संबंधित पौष्टिक आहार के बारे में भी बताया गया अपने आसपास के वातावरण स्वच्छता का महत्व स्थानीय पर्यावरण एवं प्रवेश के बारे में चर्चा की गई बच्चों को फोन टेस्टिंग के बारे में बताया गया। एक दूसरे की मदद भाईचारा से होने वाले लाभ के बारे में भी चर्चा हुई। इस मौके पर टीम की सदस्य ममता सती ने बालक बालिका में होने वाले भेदभाव के बारे में भी चर्चा की और घर पर अभिभावकों का बच्चों की पढ़ाई में सहयोग के बारे में भी पूछा गया अधिकांश बच्चों ने बताया कि उनके घरों में पढ़ाई के समय वे अकेले ही पढ़ते हैं 10% बच्चों ने बच्चों ने बताया कि उनके अभिभावक उन्हें पढ़ाने में सहयोग करते हैं या पढ़ाई के समय वह साथ में रहते हैं बच्चों को कहानी, कविता, रोचक प्रसंग के बारे में भी बच्चों के साथ चर्चा हुई। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका वीना राणा ने कहा कि बच्चों के साथ समय-समय पर इस तरह की चर्चा होती रहनी चाहिए इससे समुदाय के लोगों को भी लाभ मिलता है उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी होनी चाहिए और इसके बारे में अपने घर पर भी चर्चा करनी चाहिए बालिकाओं के लिए आज के समय में बहुत आवश्यक है कि चाइल्ड हेल्प लाइन का नंबर याद रखेंआंगनबाड़ी शिक्षिका संगीता देवी भोजन माता मथुरा देवी एवं माहेश्वरी देवी उपस्थित थी
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.