चमोली में देर रात हुई भारी बारिश के चलते एक बार फिर से लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ा है दसौली ब्लॉक के सोनला ग्रामसभा के फिर क्वीरालु गांव में वज्रपात होने से गौशाला और मकान को क्षति पहुंची है इस दौरान लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई लेकिन वह गोशाला पूरी तरह से मलबे की चपेट में आ गई जिससे कई मवेशी मलबे में जिंदा दफन हो गए बताया जा रहा है कि घटना सुबह 3:00 बजे की है उसके बाद स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों की मदद करने लगे और उनके मवेशियों को बोलने लगे सुबह जा के मलबे में दफन मिले आपदा पीड़ित शोबत लाल का कहना है कि 3:00 बजे अचानक से भारी मलबा उनके मकान और दूसरों के ऊपर आया और वह किसी तरह अपने बच्चों के साथ मां से भागे क्यों को नहीं बचा पाए काश्तकारी भूमि को भी खासा नुकसान हुआ है इसकी सूचना प्रशासन को दी गई
शोबत लाल, हरीश लाल, नारायण सिंह आदि की काश्तकारी भूमि को भी नुकसान हुआ है