Home उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने 72 करोड़ की लागत से बने भीमताल लोहाघाट पुल...

मुख्यमंत्री ने 72 करोड़ की लागत से बने भीमताल लोहाघाट पुल का किया उद्घाटन

34
0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल में 72 करोड़ रुपए लागत से निर्मित रानीबाग भीमताल पदमपुरी लोहाघाट पंचेश्वर पुल का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल के पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले लोगों का यातायात और सुगम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुल कुमाऊँ की लाइफ लाइन है जिससे पूरे कुमाऊँ का कारोबार जुड़ा हुआ है। अक्सर यहां पर सिंगल लेन पुल होने की वजह से जाम लगा करता था, लेकिन अब इस पुल के बनने से कुमाऊँ के पर्वतीय इलाकों में जाने वाले सैलानियों को भी जाम की दिक्कत नहीं होगी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि इस पुल पर भारी वाहनों का आवागमन होने से क्षेत्र का आर्थिक एवं सामाजिक विकास के साथ-साथ क्षेत्र का विकास होगा। लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, क्षेत्रीय विधायक भीमताल श्री राम सिंह कैड़ा, श्री बंशीधर भगत, डॉ मोहन सिंह बिष्ट समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।