व्रहस्पतिवार को चमोली मुख्य बाजार में हुई आगजनी की घटना में भवन स्वामी ओर दुकानदारों को लाखों का नुकसान हो गया, सभी समान राख हो गया, मामले को लेकर बद्रीनाथ विधायक ने मुख्यमंत्री से मुलाकत करते हुए पीड़ितों को उचित मुवावजे की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण 2 वर्ष से व्यापारी सबसे ज्यादा नुकसान में है और उसके ऊपर आगजनी के कारण से इतना बड़ा नुकसान होना दुखद है सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए कोशिश करेगी।
गुरुवार को बद्रीनाथ हाईवे पर चमोली कस्बे में वीरवार को मिठाई की दुकान में अचानक लगी आग से मिठाई की दुकान के साथ ही आस पास की तीन दुकानें जल कर खाक हो गई है। दुर्घटना में जहां लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। वहीं भवन को भी खास नुकसान हुआ है। घटना मिठाई की दुकान में रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से हुई बताई जा रही है।
पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर ने बताया कि चमोली कस्बे में स्थित व्यवसायिक काम्पलेक्स में स्थित सर्वेश अग्रवाल के होटल में अचानक रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई। यहां मौजूद लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू न पाने की स्थिति में मौके मौजूद लोग भाग गये। जिसे बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। जिससे काम्पलेक्श में मौजूद नरेंद्र वर्मा, देवेंद्र वर्मा की दुकानें भी आग की चपेट में आ गई। वहीं पास मौजूद नंदन सिंह गडिया की दुकान को भी खासा नुकसान हुआ है। आग लगने के दौरान यहां गौरव अग्रवाल के सिर पर जहां चोट आई है। वहीं आग बुझाने का प्रयास करते हुए मिठाई की दुकान में काम करने वाले धीरज का हाथ जल गया है। जबकि अन्य लोगों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद अग्नि शमन विभाग के अधिकारी और जवानों ने डेढ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।