Home उत्तराखंड नन्दप्रयाग घाट सडक आंदोलन जनता के प्रति सरकार की संवदेहीनता का सबसे...

नन्दप्रयाग घाट सडक आंदोलन जनता के प्रति सरकार की संवदेहीनता का सबसे उदाहरणः प्रीतम ंिसह

20
0

घाटः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी नन्दप्रयाग घाट सडक डेढलाइन चैडीकरण की मांग कर रहे आंदोलन कारियों को समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंचे, नन्दप्रयाग घाट सडक को डेढलाइन की मांग को लेकर विकास खण्ड घाट की लोग तीन महीने से लगातार आंदोलन रत है वहीं 50 दिनों से भूखहडताल भी जारी है। ऐसे में प्रदेश के विभिन्न संगठनो के लोग इस आंदोलन को समर्थन देने पहंुच रहे हैं बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने विकास नगर घाट पहुचकर आंदोलनकारियों केा सर्थन दिया वहीं 1मार्च को विधान सभा कूच करे आंदोलन कारियों पर लाठीचार्च मामले की निंदा करते हुए उन्होने कहा कि सरकार द्वारा जिस तरह से आम जनता की मांग को लेकर अनेदेखा किया जा रहा है और पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करवाया जाना भी दुर्भाग्यपूर्ण है लोकतंत्र में अपने अधिकारों के लिए लडने के लिए जनता के पास आंदोलन ही एक माध्यम होता हे जब वे सरकारों की अनेदेखी के बाद इस तरह से सडकों पर उतरते हैं।

सरकार की विफलता का कारण ही है जो तीन माह से नन्दप्रयाग घाट सडक डेढ लाइन की मांग को लेकर हडताल कर रहे लोगों की सुनवाई नहीं हो पाई है। प्रीतम सिंह 1 मार्च को दीवाली खाल लाठी चार्ज में चोटिल हुई बसंती देवी से भी मिलने पहुंचे, इस दौरान बीरेन्द्र सिंह सुखवीर रौतेला, लक्षमण बिष्ट चरण ंिसह मनोज कैठेत, मोहन सिंह  सुरेश डिमरी मुकेश नेगी आदि मौजूद रहे।