चमोली:सांसद खेल महाकुंभ के दौरान गृह जनपद पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट का कांग्रेस और उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया। रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद खेल महाकुंभ कार्यक्रम में शिरकत करने स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे थे। इसी दौरान कांग्रेस और उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर विरोध किया। विरोध प्रदर्शन के चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और आंदोलनकारियों के बीच धक्का-मुक्की औरजोर-आजमाइश देखने को मिली, जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भाजपा नेता जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड में संदिग्ध वीआईपी के नाम का खुलासा न होने को लेकर भी नाराजगी जताई और कहा कि पूरे प्रदेश में इसको लेकर विरोध जारी है।इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस से अरविंद नेगी, योगेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, धीरेन्द्र गड़ेरिया, सूर्या पुरोहित सहित उत्तराखंड क्रांति दल के अशोक बिष्ट, सुमित समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.








