Home राजनीति हेलंग-मारवाड़ी बायपास रोकने के लिए कांग्रेस कमेटी ने प्रधनमंत्री को भेजा ज्ञापन

हेलंग-मारवाड़ी बायपास रोकने के लिए कांग्रेस कमेटी ने प्रधनमंत्री को भेजा ज्ञापन

74
0

चमोली: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जोशीमठ ने हेलग मारवाड़ी बाईपास सड़क निर्माण कार्य रोकने के लिए उप जिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में लिखा कि जोशीमठ नगर वर्तमान में आपदा के दश से पीड़ित है आपदा के कारण यहाँ के लोगों की आर्थिक तौर पर व्यापक नुकसान हुआ है जिससे उभरने में काफी समय लगने की संभावना है। जोशीमठ नगर हजारों वर्षों से सनातन धर्म की हृदय स्थली रहा है इस नगर का अपना ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक तथा पूर्व में कत्यूरी वंश राजाओं की राजधानी होने के कारण व्यापक राजनीतिक महत्व भी रहा है। सीमान्त नगर क्षेत्र होने के कारण इसका अपना प्रबल सामरिक महत्व भी है। सदियों से बदीनाथ धाम हेमकुण्ड साहिब फूलों की घाटी और विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा केन्द्र औली का भी मुख्य पड़ाव भी जोशीमठ रहा है। जोशीमठ नगर से 13 किमी पहले से प्रस्तावित हेलग मारवाडी बायपास उपरोक्त लिखित विशेषताओं और महत्व को अलग-थलग करेगा ही साथ ही आपदा से पीड़ित नगर को बहुत बड़ी आर्थिक क्षति पहुँचेगी। तथा सदियो से बसे बसाये धार्मिक, पौराणिक, सामरिक, व ऐतिहासिक पर्यटन नगरी का असतित्व ही समाप्त हो जाएगा। महोदय जोशीमठ नगर में यात्रा / यातायात की दृष्टि से मुख्य बाजार सड़क नृसिंह मन्दिर रोड और औली रोड टी०सी०पी० से गैस गोदाम तक सड़के मौजूद है जिनसे सुगम निर्वाध जाम रहित यात्रा संचालित की जा सकती है। चूंकि वर्तमान में हेलग से जोशीमठ तथा जोशीमठ से मारवाड़ी तक सड़क के चौड़ीकरण का कार्य गतिमान है, तथा औली रोड के चौडीकरण का कार्य निकट भविष्य में प्रस्तावित है।
कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी है कि तत्काल हेलग-मारवाड़ी बायपास के निर्माण पर रोक लगाई जाए अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में एंव जोशीमठ की जनता के सहयोग से आन्दोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । प्रदेश प्रवक्ता कमल रतूड़ी ने जानकारी दी ।