Home उत्तराखंड शराब की दुकान का विरोध कर रहे 19 प्रदर्शनकरियो को अदालत का...

शराब की दुकान का विरोध कर रहे 19 प्रदर्शनकरियो को अदालत का नोटिस

1
0

चमोली। सीनियर सिविल जज चमोली सचिन कुमार की अदालत ने विदेशी मदिरा की दुकान का विरोध कर रहे 19 प्रदर्शनकारियों को नोटिस भेजा है। साथ ही विदेशी मदिरा की दुकान से 100 मीटर की परिधि के इर्द गिर्द धरना-प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी है।

नई आबकारी नीति के तहत चमोली में नंदप्रयाग के अनुज्ञापी हीरा सिंह के नाम विदेशी मदिरा की उपदुकान लंगासू में आवंटित हुई थी। 23 अगस्त को आवंटन पत्र मिलने के पश्चात लंगासू उपदुकान का संचालन शुरू भी कर दिया था।

आरोप है कुछ दिनो से महिलाओं और कुछ स्थानीय लोगों ने शराब की दुकान खुलने का विरोध करते हुए दुकान के अंदर घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद से लंगासू में लगातार महिलाओं की ओर से दुकान का विरोध किया जा रहा है। मौके पर आबकारी विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने महिलाओं को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन महिलाएं शराब की दुकान अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर दुकान के आगे ही धरने पर बैठ गई थी। महिलाओं के धरना- प्रदर्शन से प्रतिदिन हजारों रुपये के नुकसान से परेशान होकर दुकान स्वामी हीरा सिंह ने सिविल कोर्ट गोपेश्वर में न्याय की गुहार लगाई, जिसमें दुकान स्वामी ने धरना- प्रदर्शन से प्रतिदिन 70,000 रुपये और 21 लाख रुपये अतिरिक्त अधिभार के नुकसान होने की बात कही थी। दुकान स्वामी के अधिवक्ता मनवर सजवाण के दावे पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए विदेशी मदिरा की उपदुकान लंगा की 100 मीटर की परिधि में धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।

Previous article18 वर्षों बाद बद्रीनाथ यात्रा के लिए गर्भगृह से बाहर निकली कुमेड़ा की मां राजराजेश्वरी की डोली
Next articleदुःखद: करंट लगने से एक व्यक्ति मौत, विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप