Home उत्तराखंड शहीद स्मृति बेनीताल विकास मेले में आई स्थानीय जनता को साइबर सेल/एएनटीएफ...

शहीद स्मृति बेनीताल विकास मेले में आई स्थानीय जनता को साइबर सेल/एएनटीएफ चमोली ने साइबर अपराधों एवं नशे के सम्बन्ध में किया जागरुक

23
0

चमोली :पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजनमानस को महत्वपूर्ण जानकारियां देकर अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी साइबर सैल /एएनटीएफ उ.नि. नवनीत भण्डारी एवं पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09/08/2023 को बेनीताल में आयोजित दो दिवसीय शहीद स्मृति विकास मेले में आई स्थानीय जनता को साइबर से सम्बन्धित होने वाले क्राइम पर विस्तृत रुप से इन्टरनेट बैकिंग, यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप होने के संबंध साइबर अपराध, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी ,चिट फण्ड,लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड , आनलाइन एप्प के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही नशे से हो रहे घातक दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए इससे पीढ़ी-दर-पीढ़ी हो रहे नुकसान के बारे में बताया गया। मेले में स्थानीय जनता ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए नशे को समाज से दूर करने के लिए हर संभव सहयोग करने का वचन दिया एवं अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध के प्रति जागरुक रहने व अपराध की सूचना तत्काल डायल 112/1930 व उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही पुलिस द्वारा जागरूकता सम्बन्धी पैप्लेट वितरित किये गए। चमोली पुलिस का यह अभियान आगामी समय में ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली मीटिंगों में भी आयोजित किया जायेगा।