Home उत्तराखंड संविदा कर्मियों को 22 महीने से नही मिला वेतन सरकार संवेदनहीन- वीरेंद्र...

संविदा कर्मियों को 22 महीने से नही मिला वेतन सरकार संवेदनहीन- वीरेंद्र मिंगवाल

19
0

लोक निर्माण विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को पिछले 22 महीने से वेतन न मिलने पर पूर्व जिला सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता के लिए संवेदनहीन है यह सरकार जनता का गला घोंट रही है भाजपा डबल इंजन सरकार,ने नहीं दिया २२ महीनों से वेतन!! अतिथि शिक्षक भी हलकान!
वर्ष २०१४ में उत्तराखण्ड सरकार ने बेरोजगार डिप्लोमाधारियों को लोक निर्माण विभाग से संविदा पर दी थी जेई की नौकरी, इनमें से ३८ जेई को पीएमजीएसवाई में भेज दिया गया था, नौकरी स्थायी हो जाय इस आशा में ये दिन- रात एक कर पूरी मेहनत से सेवाएं देते आ रहे हैं, ज्ञात हुआ है कि विगत २२ माह से इन्हें वेतन नहीं मिला है, जिस कारण इनके सामने बड़ा आर्थिक संकट पैदा हो गया है, इस बढ़ती मंहगाई में इनके लिए परिवार का पालन-पोषण करना बड़ा कठिन हो गया है, २२ महीनों में इनकी ये दशा तब है जब डबल इंजन के तीन तीन चालक मुख्यमंत्री के रूप में सभी ने देखलिए, दूसरी ओर अतिथि शिक्षकों की भी यही दशा है जनपद चमोली के कुछ विकास खण्डों में अतिथि शिक्षकों को वेतन मिल रहा है तो कुछ विकास खण्ड के अतिथि शिक्षक मई से वेतन को तरह रहे हैं,
ये अजब और गजब तब है जब डबल इंजन के मुख्यमंत्री पर मुख्यमंत्री बदल रहे हैं और हर एक मुख्यमंत्री ऊंची-ऊंची घोषणाएं कर रहे हैं, मुख्यमंत्री धामी जी ने तो अतिथि शिक्षकों के वेतन को बढ़ाने की घोषणा तक कर डाली है, जो स्वागत योग्य है!
सरकार से मांग है कि गत २२ माह से पीएमजीएसवाई के ३८ जेई को उनका रुका हुआ वेतन तत्काल दिया जाए तथा उनकी सेवाओं को देखते हुए स्थाई नौकरी दी जाय, साथ ही अतिथि शिक्षकों को माननीय मुख्यमंत्री महोदय की घोषणा तिथि से बढ़ा हुआ वेतन शीघ्र दिया जाय,