Home उत्तराखंड रैणी छेत्र में ऋषि गंगा के बढ़ते जल स्तर लोगों में खौफ

रैणी छेत्र में ऋषि गंगा के बढ़ते जल स्तर लोगों में खौफ

36
0

रेणी क्षेत्र में ऋषि गंगा का जल स्तर बढ़ने से ग्रामीण दशत में है। 7 फरवरी को आई भीषण आपदा के में सैकड़ो लोगो की जान गई थी। उसके बाद से स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई मकानों पर दरारें बढ़ रही है साथ जमीन धस रहा है और जल स्तर के बढ़ने से ग्रामीण भय भीत है लगातार शाशन प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद भी इस विषय पर गम्भीरता से सोचा नही गया है जिस से घबराए ग्रामीण बार बार जल स्तर को देख कर भय में है ग्रामीणों का कहना है कि आपदा के दौरान मुख्य मंत्री , राज्य मंत्री केंद्र मंत्रीयो ने चेहल कदमी की थी परन्तु सभी ने आश्वासन दिया पर जमीन पर कोई कार्य वाही नही हुई।