Home उत्तराखंड हेलंग उर्गम मोटर मार्ग का सफर बना है जोखिम भरा, विभाग बेपरवाह

हेलंग उर्गम मोटर मार्ग का सफर बना है जोखिम भरा, विभाग बेपरवाह

54
0

चमोली: हेलंग उरगम मोटर मार्ग पर छेत्रिय ग्रामीण जीर्णशीर्ण स्थिति में सफर करने को मजबूर हैं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग द्वारा आधा अधूरा कार्य करते हुए लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है बताते चलें कि पिछले दिनों एलन उरगम मोटर मार्ग कई जगह पर क्षतिग्रस्त हो गया था चुनाव का दौर था तो क्षेत्र में सड़क निर्माण करते हुए विभाग के कर्मचारी देखे गए लेकिन इन दिनोजिले के जोशीमठ ब्लॉक के 20 गांवों को जोड़ने वाली हेलंग उर्गम मोटर मार्ग चुनाव खत्म होते ही सड़क सुधारीकरण भी बंद हो गया आधे अधूरे कार्य करवाकर pmgsy ने इतिश्री कर ली ऐसे में महाशिवरात्रि पर्व 1 मार्च को कल्पेश्वर महादेव मंदिर में लगने वाले मेले में भक्तों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है बदहाल हेलंग उर्गम मोटर मार्ग की हालत यह है कि वाहनों को धक्का लगाकर कर पहुंचाना पड़ रहा है । पर्यटन और धार्मिक दृष्टिकोण से भी हेलन उरगम मोटर मार्ग बहुत महत्वपूर्ण है जहां पर पंच केदार ओं में से एक कल्पेश्वर महादेव का मंदिर भी है और क्षेत्र में काफी संख्या में पर्यटक हर महीने पहुंचते हैं सड़क की स्थिति खराब होने के चलते जहां ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूर-दूर से आने वाले पर्यटक भी इन जगहों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी स्थानीय लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है

क्षेत्रीय प्रतिनिधि अनूप सिंह का कहना है कि कई बार शासन और प्रशासन को सड़क की स्थिति के बारे में अवगत करवाया गया है मौखिक और लिखित रूप में भी पत्राचार करने के बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना है पहले भी इस स्थान पर दुर्घटनायें हो चुकी है दर्जनों बार शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है।