Home उत्तराखंड मटियानी गांव में बादल फटने से आया मलबा, SDRF चला रही रेस्क्यू...

मटियानी गांव में बादल फटने से आया मलबा, SDRF चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन

8
0

चम्पावत: जिला नियंत्रण कक्ष, चम्पावत द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि दिगालीचोड़ के जसोल क्षेत्र के मटियानी गांव में बादल फटने से आये मलबे में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है।

उक्त सूचना पर अपर उपनिरीक्षक महिपाल सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुईं। रास्ते मे अनेक स्थानों पर मार्ग बाधित हो गया था। SDRF टीम कड़ी मशक्कत करते हुए सभी बाधाओं को पार करते हुए रात्रि लगभग 12:00 बजे दिगालीचौड़ पहुँची, जहाँ से लगभग 14 किमी अत्यधिक दुर्गम पैदल मार्ग से घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन आरम्भ किया। स्थानीय लोगों द्वारा 02 शवों को पूर्व में निकाल लिया गया था।

आज दिनाँक 14 सितंबर को घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए SDRF टीम द्वारा एक महिला *शांति देवी पत्नी श्री मानसिंह* के शव को मलबे से बाहर निकाला। SDRF रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है व लगातार सर्चिंग जारी है l